बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से तस्करों के चंगुल से 30 दुर्लभ अफ्रीकन तोतों को बचाया

BSF rescues 30 rare African parrots from smugglers off Bangladesh border
बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से तस्करों के चंगुल से 30 दुर्लभ अफ्रीकन तोतों को बचाया
बांग्लादेश बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से तस्करों के चंगुल से 30 दुर्लभ अफ्रीकन तोतों को बचाया
हाईलाइट
  • तस्करी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत बांग्लादेश सीमा के पास दुर्लभ पक्षियों की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने 30 दुर्लभ अफ्रीकन तोतों को तस्करों के चंगुल से आजाद करवाया। इनमें 20 अफ्रीकन लव बर्ड तोते और 10 रेड रंपड शामिल हैं।

सीमा सुरक्षा बल की तरफ से बुधवार को बताया गया कि एक खुफिया इनपुट के आधार पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने 30 दुर्लभ तोतों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाकर आजाद किया। जानकारी के मुताबिक बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत आने वाली सीमा चौकी-घोजाडंगा के जवानों ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल के सीट के अंदर छुपाकर रखे गए 20 अफ्रीकन लव बर्डस तथा 10 रेड रंपड तोते आजाद किये।

बीएसएफ ने बताया कि भारत बांग्लादेश सीमा के पास उन्होंने 2 संदिग्ध मोटरसाइकिल सवारों को आते देखा, जब जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वो भागने लगे और अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। बीएसएफ जवानों ने छानबीन में 30 तोतों को सीट के अंदर से बरामद कर आजाद करवाया।

बताया जा रहा है कि ये सभी दुर्लभ पक्षी काफी महंगे दामों में बिकते हैं और इन्हें तस्कर, भारत में तस्करी करने की फिराक में थे। फिलहाल बीएसएफ और स्थानीय पुलिस आगे की जानकारी के लिए जांच में जुट गई है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Aug 2022 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story