जीवीएल ने राहुल को बताया 'बाबर भक्त' और 'खिलजी का रिश्तेदार'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या विवाद जितना धार्मिक मामला है, उतना ही राजनीतिक मसला भी। अब एक बार फिर से इस विवाद ने राजनीतिक रंग ले लिया है। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को कांग्रेस लीडर कपिल सिब्बल की दलील पर अब बीजेपी के स्पोक्सपर्सन जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। नरसिम्हा राव ने बुधवार को ट्वीट कर राहुल को "बाबर भक्त" और "खिलजी का रिश्तेदार" बताया है।
क्या कहा नरसिम्हा राव ने?
अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया।नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 6, 2017
बुधवार को बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर ट्वीट करते हुए बीजेपी स्पोकपर्सन जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा "अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसियों और जिलानियों से हाथ मिला लिया है। राहुल गांधी निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे!"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या विवाद को लेकर सुनवाई की गई। इस दौरान कांग्रेस लीडर और सुन्नी वक्फ बोर्ड के एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट से इस मामले की सुनवाई को 2019 के जनरल इलेक्शन तक टालने की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने सिब्बल की इस दलील को खारिज कर दिया था और अगली सुनवाई के लिए 8 फरवरी की तारीख तय की है। इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए राहुल गांधी से इस मामले में अपना स्टैंड साफ करने की बात कही थी।
अमित शाह ने किया हमला
गुजरात में एक ओर जहां राहुल गांधी के मंदिरों के चुनावी दौरे चल रहें है, वही दूसरी ओर श्री राम जन्म भूमि केस की सुनवाई को टालने के लिए कपिल सिब्बल का उपयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी और कांग्रेस को श्री राम जन्म भूमि मामले पर अपना रुख़ स्पष्ट करना चाहिए : श्री अमित शाह pic.twitter.com/j6RpV6WebS
— BJP (@BJP4India) December 5, 2017
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की दी गई दलील की खबर जैसे ही फैली, वैसे ही बीजेपी के नेशनल प्रेसिडेंट अमित शाह ने अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला। अमित शाह ने कांग्रेस पर "दोहरा रवैया" अपनाने की बात कही। शाह ने कहा था कि "एक तरफ पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी गुजरात में मंदिरों का चुनावी दौरा कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी अयोध्या विवाद की सुनवाई को टालना चाह रही है।
कांग्रेस ने किया किनारा
अब अमित शाह जी भी सवाल पूछने लगे हैं,जवाब देने के बजाय!
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) December 5, 2017
राम जन्मभूमि के मसले पर कांग्रेस ने पहले दिन से यह कहा है कि सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करें और इसका निर्णय जल्द से जल्द हो।हमारा पक्ष यही रहा है कि जो सुप्रीम कोर्ट निर्णय करें वह सर्वमान्य हैhttps://t.co/ucvOEZfmVo
सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस लीडर कपिल सिब्बल की तरफ से दी गई दलीलों से कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया। कांग्रेस के स्पोकपर्सन रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल की दी गई दलीलों से खुदको अलग करती है। केस लड़ना उनका पर्सनल मैटर है। सुरजेवाला ने ये भी कहा कि इस मामले पर विवाद खड़ा करने से पहले बीजेपी को अपना इतिहास देखना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या मामले पर फैसला सुप्रीम कोर्ट ही करेगा।
Created On :   6 Dec 2017 11:37 AM IST