हरियाणा: बीजेपी प्रत्याशी बोले- मेरे MLA बनते ही नशे से लेकर चालान की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी

BJP candidate from Fatehabad Dudaram said If He Became Mla All Little Problems Will automatically end
हरियाणा: बीजेपी प्रत्याशी बोले- मेरे MLA बनते ही नशे से लेकर चालान की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी
हरियाणा: बीजेपी प्रत्याशी बोले- मेरे MLA बनते ही नशे से लेकर चालान की दिक्कतें खत्म हो जाएंगी

डिजिटल डेस्क, फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जारी है। इस बीच फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार डूडा राम बिश्नोई वोटों की खातिर अपनी ही सरकार के खिलाफ जाकर बयानबाजियां करते नजर आ रहे हैं। दरअसल बीजेपी उम्मीदवार डूडा राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह खुद को क्षेत्र का बेटा बता रहे हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि, अगर वह विधायक बनते हैं तो उनके क्षेत्र के लोगों की नशे को लेकर या मोटर चालान की छोटी-छोटी दिक्कतें अपने आप खत्म हो जाएगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार डूडा राम बिश्नोई ने कहा, आप सब मुझे यहां से विधायक बना कर भेजोगे, नशे की बात है, शिक्षा की बात है, मोटर वाले आपका चालान काट दें...ये जो छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, जब आपका बेटा विधायक बनेगा अपने ये दिक्कतें अपने आप खत्म हो जाएंगी।

बता दें कि, डूडा राम हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। वह आदमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप बिश्नोई के चचेरे भाई हैं।

Created On :   10 Oct 2019 8:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story