बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को 10 और भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा, गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। माफिया अतीक अहमद के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी पर गाज गिरी है। गैंगस्टर एक्ट के तहत अंसारी को 10 साल की सजा गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। वहीं मुख्तार के बड़े भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी मानते हुए 4 साल की सजा और एक लाख का जुर्माना भी लगाया है। अब ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कोर्ट द्वारा दो साल से अधिक की सजा सुनाए जाने पर अफजाल की सदस्यता जाना तय है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2023
क्या है मामला?
दरअसल, साल 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप मुख्तार अंसारी और उसके भाई अफजाल अंसारी पर लगा था। इसी मामले में दोनों भाईयों के ऊपर 22 नवंबर 2007 को केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद से ही दोनों की मुश्किलें बढ़ने लगी थीं। दरअसल, मुख्तार अंसारी ने बीजेपी विधायक की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसको चुनाव में भारी मतों से मुंह की खानी पड़ी थी। हार को न पचा पाने की वजह से विधायक कृष्णानंद राय की हत्या दोनों भाईयों ने सांठगांठ करते हुए करा दी थी। इन दोनों पर कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को मौत के घाट उतारने का भी आरोप लगा था। दोषी पाए जाने के बाद अब इसी मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने सजा सुनाई है।
यूपी के डिप्टी सीएम ने क्या कहा?
मुख्तार अंसारी और उनके भाई अफजाल अंसारी पर कोर्ट द्वारा जेल का फैसला सुनाए जाने पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं तमाम पैरवी के बाद यहां तक अंजाम पहुंचा है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए।
Created On :   29 April 2023 1:23 PM IST