केदारनाथ धाम के खुले गेट, दर्शन और पूजा करने के लिए उमड़े बाबा भक्त
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। करीब दो साल से अधिक से बंद बाबा केदारनाथ के कापट आज शुक्रवार सुबह से ही केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए है। बाबा भक्तों का कपाट खोलते हुए दर्शन और पूजा करने के लिए लाईन लगी हुई है। केदारनाथ धाम के गेट सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर खोले गए। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली भक्तों के जयकारों के बीच कल गुरूवार को धाम पहुंची। विधि विधान से डोली को मंदिर के नजदीक ठहराया गया है। कोविड महामारी के कारण दो साल से बंद थे कपाट।
केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे
#WATCH केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के मौके पर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। pic.twitter.com/oAXwVl1cRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
कपाट खुलते ही जय केदार के जयकारों से केदारनाथ धाम गूंज उठा। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान हुई। भक्तों ने पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दर्शन और पूजा-अर्चना कर केदारनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। सबसे पहले गर्भगृह की साफ सफाई की गई। इसके बाद मंदिर के भीतर पूजा की गई। बाबा के मंदिर को फूलों से सजाया गया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/LY5hQxFS4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
Created On :   6 May 2022 8:17 AM IST