मुरादाबाद: मेडिकल टीम और पुलिस पर हमला करने वाले 17 लोग गिरफ्तार, 7 महिलाएं भी शामिल
डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। लॉकडाउन के बीच उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य टीम और पुलिस पर पथराव करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें सात महिलाएं भी शामिल हैं। मुरादाबाद के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया, IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पथराव में शामिल अन्य लोगों को जल्द पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं। बता दें कि, मंगलवार रात कोरोना के एक मरीज की मौत के बाद मेडिकल टीम उसके परिवार और आस-पास के लोगों को क्वारंटीन करने पहुंची थी, तभी लोगों ने घेरकर टीम पर पथराव कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए लोगों की पहचान ड्रोन कैमरों की मदद से की गई थी। जिसमें घटनास्थल के पास कई महिलाएं और पुरुष छत से पथराव करते देखे गए।
17 persons including 7 women have been arrested in connection with the stone pelting at medical team police in Moradabad. Case registered under relevant sections of IPC. Teams have been formed to nab others involved in the case: Amit Kumar Anand, SP Moradabad pic.twitter.com/jXrezTvKYj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, नागफनी थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट में दो दिन पहले यहां कोरोना पॉजिटिव कारोबारी की मौत हो गई थी। इसके बाद बुधवार दोपहर मेडिकल टीम पुलिस को साथ लेकर उसके परिवार और आस-पड़ोस के सदस्यों को क्वारंटीन करने पहुंची। इसी दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं और कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी पहुंच गए।
#WATCH Moradabad: Some people pelted stones at medical teampolice personnel who had gone to take the family of a #COVID19 positive patient (who died recently), to take them to a quarantine facility. 3 people were injured including a doctor pharmacist. pic.twitter.com/q4FTzV8Vqc
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर को लोगों ने पीटा
एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी को भी पत्थरों से क्षतिग्रस्त किया गया। एंबुलेंस में मौजूद डॉ. एससी अग्रवाल को खींचकर लोगों ने पीटा। चारों तरफ से पथराव होने पर पुलिस के सिपाही और मेडिकल स्टाफ वहां से जान बचाकर भागे जबकि लोगों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई की। मेडिकल स्टाफ ने बताया, लोगों ने पहले से ही उन लोगों को पीटने की तैयारी कर रखी थी।
We went to Nawabpura,Moradabad to take 4 men to quarantine facility from the family of a #COVID19 victim. As soon as they sat in ambulance, some ppl gathered a ruckus ensued. People started attacking us. An elderly man saved me then police arrived: Injured doctor SC Aggarawal pic.twitter.com/kHuTmIpOYB
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2020
आरोपियों से की जाएगी नुकसान की भरपाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर नाराजगी जताई है और आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाए जाने के आदेश दिए हैं। सीएम के आदेश के अनुसार, नुकसान की भरपाई अब आरोपियों से की जाएगी।
दोषियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्ती से की जाएगी।
जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा के साथ ही उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती भी करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2020
Created On :   16 April 2020 7:35 AM IST