भारतीय सेना के गिरफ्त में आया पुंछ जिले में LOC पार करने वाला POK निवासी
![Army caught PoK resident who crossed LoC in Jammu and Kashmirs Poonch Army caught PoK resident who crossed LoC in Jammu and Kashmirs Poonch](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/10/798289_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |1 Oct 2021 10:39 AM IST
जम्मू-कश्मीर भारतीय सेना के गिरफ्त में आया पुंछ जिले में LOC पार करने वाला POK निवासी
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक नागरिक को पकड़ लिया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, आज रात लगभग 12.30 बजे एक पीओके का रहने वाला व्यक्ति (पुरुष) एलओसी पार कर गया और पुंछ जिले के बालनोई इलाके में मेंढर नदी के किनारे भारतीय सेना के जवानों ने उसे पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि उक्त व्यक्ति के सीमा पार करने के संबंध में विस्तृत जानकारी की अभी प्रतीक्षा है। पिछले महीने, अनजाने में एलओसी पार करने के बाद भारतीय सेना द्वारा पीओके के एक नागरिक को वापस भेज दिया गया था।
(आईएएनएस)
Created On :   1 Oct 2021 4:00 PM IST
Next Story