दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश से लौटे 8 लोग पॉजिटिव, दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे 10 नागरिक, बंद कर दिया फोन 

Omicron Coronavirus India Live Update: 8 people returned positive from LNJP Hospital in Delhi
दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश से लौटे 8 लोग पॉजिटिव, दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे 10 नागरिक, बंद कर दिया फोन 
भारत में बढ़ रहा ओमिक्रॉन दिल्ली के LNJP अस्पताल में विदेश से लौटे 8 लोग पॉजिटिव, दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु पहुंचे 10 नागरिक, बंद कर दिया फोन 
हाईलाइट
  • LNJP अस्पताल में पिछले 2 दिन के अंदर 12 विदेशी लोग भर्ती

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में गुरुवार को ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि की गई, जिसके बाद विदेशी नागरिकों को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गई है। लेकिन, कुछ लोग लापरवाही की सीमा पार कर रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु लौटे 10 लोग गायब हो गए है और अपने फोन भी बंद कर लिए है। वहीं दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल में विदेश से आए 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सभी के सैंपल जीनोम सिस्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं। 

बता दें कि, दिल्ली के LNJP अस्पताल में पिछले 2 दिन के अंदर 12 विदेशी लोगों को भर्ती कराया गया है, जिसमें से 8 कोरोना पॉजिटिव हैं। अब इनमें ओमिक्रॉन वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। 

Coronavirus India News LIVE Updates: 12 Omicron suspects admitted to Delhi's  LNJP hospital, say sources - The Economic Times

मरीजों को ज्यादा दिक्कत नहीं
एबीपी न्यूज के मुताबिक एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुरेश कुमार ने कहा कि, हमारे पास टोटल 12 मरीज आए थे, जिनमें से 8 पॉजिटिव है और 4 का सैंपल दोबारा टेस्ट के लिए भेजा गया है। यूके, फ्रांस, बेल्जियम और तन्जानिया के ज्यादातर मरीज ठीक है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ये माइल्ड केस वाले है और उन्हें स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया गया है।

बेंगलुरु में लापता लोग
बेंगलुरु महानगरपालिका और स्वास्थ्य अधिकारी लगातार 10 लापता नागरिकों की तलाश करने की कोशिश कर रही है, जो दक्षिण अफ्रीका से लौटे है। लेकिन, उन सबका फोन बंद आ रहा है। प्रशासन ने सभी लोगों की जब ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली तो, पता लगा कि, ये दक्षिण अफ्रीकी है। चिंता तो तब हुई जब इन सभी के मोबाइल फोन स्विच ऑफ आए। ऐसे में प्रशासन इन्हें ट्रेस नहीं कर पर रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इनकी तलाश में जुटा है। ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका से कुल 57 यात्री आ चुके है, जिनमें 10 लापता है। इन लोगों ने एयरपोर्ट पर अपने घर का जो पता लिखवाया था, ये वहां भी नहीं मिले।

Created On :   3 Dec 2021 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story