पिछले 24 घंटों में 6 हजार 822 नए मामले दर्ज, 558 दिनों में ये आंकड़ा सबसे कम
- मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 73 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 6,822 नए मामले सामने आए, जो 558 दिनों में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे कम मामले हैं। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को साझा किए। तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 220 लोगों की मौत हो गई जिससे देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,73,757 हो गई।
कोरोना से 10,004 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,40,79,612 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है। भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस के 95,014 सक्रिय मामले हैं, जो पिछले 554 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.27 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।
इस बीच, देश ने बीते 24 घंटे में कुल 10,79,384 टेस्ट किए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 64.94 करोड़ से ज्यादा हो गई। बीते 23 दिनों से 0.78 प्रतिशत की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम बनी हुई है। कोरोना की 79,39,038 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज मंगलवार सुबह तक 128.76 करोड़ तक पहुंच गया है।
यह 1,34,23,668 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। 20.13 करोड़ से ज्यादा और अप्रयुक्त कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें लोगों को दिया जाना है।
(आईएएनएस)
Created On :   7 Dec 2021 11:00 AM IST