तेलंगाना में TDP को बड़ा झटका, 60 बड़े नेताओं ने थामा BJP का दामन
- जेपी नड्डा ने दिलाई बीजेपी की सदस्यता
- दिसंबर के आखिर तक चुना जाएगा बीजेपी अध्यक्ष
- हजारों कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी के 60 बड़े नेताओं ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। नेताओं और हजारों कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को भाजपा की सदस्यता ले ली।
जून में टीडीपी छोड़कर भाजपा में आने वाले लंका दिनकर ने इस अवसर पर कहा कि तेलंगाना बीजेपी के लिए यह एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और तीन तलाक खत्म करने के बाद कई नए पार्टी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं।
तेलंगाना में करीब 26 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिलता, क्योंकि यहां ये योजना लागू नहीं है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 18, 2019
यहां के मुख्यमंत्री को जनता से कोई सरोकार नहीं है। pic.twitter.com/AkIL79xjRJ
इस दौरान नड्डा ने कहा कि 8 लाख बूथों पर सितंबर में चुनाव होंगे। सभी राज्यों में 15 दिसंबर तक चुनाव पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद 31 दिसंबर से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी कर लिया जाएगा। नड्डा ने तेलंगाना की चंद्रशेखर राव सरकार पर भी निशाना साधा।
नड्डा ने भाषण के दौरान कहा कि तेलंगाना में 26 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, तेलंगाना में फिलहाल ये योजनाएं लागू नहीं की गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री को जनता को कोई सरोकार नहीं है।
Created On :   19 Aug 2019 6:08 PM IST