उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो ट्रकों में भिंड़त, पांच लोगों की मौत, 6 गंभीर

5 killed in face-to-face confrontation of trucks in Bijnor of UP
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो ट्रकों में भिंड़त, पांच लोगों की मौत, 6 गंभीर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दो ट्रकों में भिंड़त, पांच लोगों की मौत, 6 गंभीर
हाईलाइट
  • एक ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से हुई भिड़ंत

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार देर रात दो ट्रकों की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव टैंकर में फंस गए थे, जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा, बिजनौर के झालू मार्ग पर बुधवार देर रात काली मंदिर के नजदीक शीरे से भरे टैंकर का ब्रेक फेल हो गया, जिसके बाद वह सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रक से जा टकराया। इस दौरान कोयले से भरे एक अन्य ट्रक ने भी पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मरने वाले सभी लोग धामपुर के मिल्की मुकीमपुर गांव के रहने वाले हैं।

Created On :   8 Aug 2019 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story