बेंगलुरू में मीडिया के सामने आए गुजरात कांग्रेस के 44 विधायक, बीजेपी पर लगाए आरोप
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। गुजरात में अपने 6 विधायकों के इस्तीफे से परेशान कांग्रेस ने बेंगलुरू भेजे अपने 44 विधायकों को मीडिया के सामने पेश किया। रविवार देर शाम इन विधायकों को सामने लाए कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारे विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए लालच दिया जा रहा है। उन्हें 15-15 करोड़ रुपए ऑफर हो रहे हैं। साथ ही उन्हें धमकाया भी जा रहा है।
विधायकों को जबरदस्ती गुजरात से बेंगलुरु लाने के सवाल पर गोहिल ने कहा कि सभी विधायक यहां अपनी मर्जी से आए हैं, किसी से कोई जबरदस्ती नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल ले लिए जाने की खबरें भी झूठी हैं। गोहिल ने आगे कहा कि कांग्रेस को तोड़ने के लिए बीजेपी हर तरह के हथकंडे अपना रही है और सारी मर्यादाओं को तोड़कर निचले स्तर की राजनीति कर रही है। गोहिल ने कहा कि बीजेपी सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की चाल थी कि कांग्रेस के कुल 22 विधायकों को पैसे से खरीदकर इस्तीफा दिलवाया जाए।
इस दौरान गोहिल ने बेंगलुरु के रिजॉर्ट में ठहरे 44 विधायकों की तारीफ करते हुए कहा, "कांग्रेस के इन विधायकों ने बीजेपी के 15-15 करोड़ के लालच को ठुकराया और तमाम धमकियों की परवाह किए बगैर कांग्रेस की विचारधारा का साथ दिया। इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं। हम सब यहां लोकतंत्र की रक्षा के लिए इकट्ठा हुए हैं।"
Created On :   30 July 2017 8:58 PM IST