उन्नाव केस: आरोपी विधायक कुलदीप से जेल में मिलने आए 10 हजार लोग

10 thousand people come to meet Sanger in jail
उन्नाव केस: आरोपी विधायक कुलदीप से जेल में मिलने आए 10 हजार लोग
उन्नाव केस: आरोपी विधायक कुलदीप से जेल में मिलने आए 10 हजार लोग
हाईलाइट
  • इनमें भाजपा सांसद साक्षी महाराज और अन्य सांसद व विधायक भी शामिल हैं
  • सीतापुर जेल में 14 महीने कैद में रहने के दौरान आरोपी विधायक कुलदीप से 10
  • 000 से अधिक लोग मिलने आए

डिजिटल डेस्क, सीतापुर। (आईएएनएस)। उन्नाव रेप केस के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से जेल में दस हजार से ज्यादा लोगों ने मुलाकात की है। पार्टी से निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में 14 महीने कैद में रहने के दौरान उनसे 10 हजार से अधिक लोग मिलने के लिए आए। इनमें भाजपा सांसद साक्षी महाराज और अन्य सांसद व विधायक भी शामिल हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के अनुसार, विधायक से हर दिन करीब 20 से 25 लोग मिलने आते हैं। इनमें से कुछ को सीधे विधायक से मिलने दिया गया, जबकि कई लोगों के नाम जेल के रिकॉर्ड में दर्ज किए गए। सीबीआई ने जेल के अधिकारियों से विधायक से मिलने आने वालों का रिकॉर्ड मांगा है, जिससे अधिकारी असमंजस में हैं।

सेंगर को मई 2018 में सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, तब से ही विधायक से मिलने आने वालों का तांता लगा रहता है। एक जेल अधिकारी ने कहा, सांसद, विधायक, अधिकारी, पूर्व विधायक और यहां तक कि विपक्षी दलों के विधायक भी नियमित रूप से उनसे मिलने आते हैं। हम उस स्थिति में नहीं थे कि उनमें से किसी को सेंगर से मिलने से रोक सकें। अधिकारी ने कहा, इसके अलावा उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी सेंगर से मिलने आते रहते हैं। भाजपा सांसद साक्षी महाराज उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद सीतापुर जेल में कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की थी।

बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें जेल के दो गार्ड लोगों से यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि वे सेंगर से तब तक न मिलें जब तक विवाद खत्म न हो जाए। जेल के गार्ड महेंद्र यादव और सत्य प्रकाश वर्मा को फतेहगढ़ और मउ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एक विभागीय जांच भी की जा रही है। इस मामले पर जेल के अधीक्षक डी. सी मिश्रा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

 

Created On :   5 Aug 2019 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story