New Waqf Act: वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी, देश में नया वक्फ कानून हुआ लागू, विरोध में कई नेता

देशभर में विरोध प्रदर्शन
इस बिल के संसद से पास होने के बाद मुस्लिम समाज में गुस्सा भरा हुआ है। देशभर में मुस्लिम संगठनों ने बिल का विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई।
राउत का चौंकाने वाला बयान
इन सबके बीच शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया। एक तरफ INDI गठबंधन के सहयोदी दल कांग्रेस और डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट में बिल के खिलाफ याचिका दायर की तो वहीं, अब शिवसेना (यूबीटी) इसके समर्थन में नजर नहीं आ रही है। यह संजय राउत के बयान से साफ होता है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे। हमने हमारा काम कर दिया है। जो कहना था, जो बोलना था वो सब संसद के दोनों सदनों में हो गया। हमारे लिए ये फाइल अब बंद हो गई है।
लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ था बिल
वक्फ संशोधन बिल बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया और वोटिंग भी हुई। देर रात तक चर्चा के बाद बिल पास हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट डाले गए। वहीं, विरोध में 232 वोट पड़े।
राज्यसभा में बिल गुरुवार (3 अप्रैल) को पेश किया गया और यहां से भी यह पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े। जबकि, विरोध में 95 वोट मिले।
Created On :   6 April 2025 7:52 AM IST