Delhi Railway Station Stampede Case: रेलवे ने जारी किया नोटिस, X को दिए भगदड़ के वीडियो हटाने के निर्देश, बताई ये वजह

- दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले में रेलवे का एक्शन
- एक्स को वीडियोज हटाने का दिया निर्देश
- भगदड़ में 18 लोगों की हुई थी मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले की अभी जांच चल रही है लेकिन इस बीच रेलवे ने एक फरमान जारी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल मंत्रालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को नोटिस जारी कर भगदड़ के 288 वीडियोज लिंक हटाने का निर्देश दिया है।
17 फरवरी को भेजे गए इस नोटिस में एक्स को अगले 36 घंटे के अंदर सारे वीडियोज को हटाने का ऑर्डर दिया गया था। मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि यह नैतिकता के साथ एक्स के कंटेंट पॉलिसी के खिलाफ भी है। ऐसे वीडियो से कानून व्यवस्था बिगड़ना का खतरा पैदा हो सकता है। फिलहाल ट्रेनों में भारी भीड़ है जिसे देखते हुए रेलवे का ऑपरेशन भी प्रभावित हो सकता है।
दिसंबर में प्रत्यक्ष रूप से वीडियो हटाने का अधिकार मिलने के बाद कंटेंट को लेकर यह मंत्रालय का पहला बड़ा एक्शन है। दरअसल, पिछले साल दिसंबर में रेल मंत्रालय ने अपने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इन्फॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी को आईटी एक्ट 79(3)(बी) के तहत एक अधिकार दिया था। जिसके अतंर्गत मंत्रालय का अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सीधे वीडियो हटाने का निर्देश दे सकता है। इससे पहले यह निर्देश आईटी मंत्रालय के माध्यम से भेजे जाते थे।
बता दें कि 15 फरवरी रात करीब साढ़े 9 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14,15 और 16 पर भगदड़ मच गई थी। दरअसल, प्रयागराज जाने वाले तीन ट्रेनों में से दो ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी और स्वातंत्रता सेनानी लेट हो गई थीं। इन तीनों ही ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर थी। जब प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन तब अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी ट्रेन प्लेटफॉर्म 16 पर आ रही है। ये अनाउंसमेंट सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 प्लेटफॉर्म की तरफ भागी।
इस तरह 14 और 16 भीड़ आमने-सामने आ गई। इस दौरान कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े और कुछ लोग उनके ऊपर चढ़कर निकल गए। इस हादसे में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
Created On :   21 Feb 2025 7:35 PM IST