सर्च अभियान: नारायणपुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

नारायणपुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
  • नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
  • बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी
  • आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन। नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। नारायणपुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस अधिकारी ने कहा जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल और जिला बल से संबंधित कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।


बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम ने नक्सली विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मी और नक्सलियों के बीच गोलीबारी उस समय शुरु हुई जब सर्च अभियान चल रहा था। मद्देड़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में गोलीबारी होने की खबर है।

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान के घायल होने की खबर है।

Created On :   12 Jan 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story