पीएम मोदी की प्रतिक्रिया: पीएम मोदी ने म्यांमार और थाइलैंड के लोगों को दिलाया मदद करने का भरोसा, एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी!

पीएम मोदी ने म्यांमार और थाइलैंड के लोगों को दिलाया मदद करने का भरोसा, एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी!
  • म्यांमार में आया तेज भूकंप
  • बिल्डिंग से लेकर पुल हुए क्षतिग्रस्त
  • पीएम मोदी ने दिलाया मदद करने का भरोसा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार और थाइलैंड में आज भूकंप आया है। भूकंप इतना ज्यादा तेज था कि आस-पास के देशों में भी उसके झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता नापने पर 7.7 मैग्नीट्यूड दर्ज की है। इस भूकंप के बाद बैंकॉक और थाइलैंड की कई सारी बिल्डिंग्स ढह गई थीं, साथ ही म्यांमार का मांडले पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इस भूकंप के बाद ही भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया और मदद करने का भरोसा दिलाया है।

पीएम मोदी का क्या है कहना?

भूकंप आने के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जताते हुए एक्स पर पोस्ट किया है और भारत की सहानुभूति दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि, 'मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत ने सभी संभव सहायता प्रदान करने का वचन दिया है। इस संदर्भ में, भारतीय अधिकारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। साथ ही, विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के संपर्क में रहने के लिए कहा गया है।'

यह भी पढ़े -सिंगरौली में भूकंप के झटकों ने फैलाई दहशत, घरों से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता

थाइलैंड सरकार से संपर्क बनाए रखने के निर्देश

भारत ने अपनी तरफ से इस इमरजेंसी स्थिति में मदद करने के लिए तत्पर हैं। पीएम मोदी ने भारत के कई अधिकारियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से म्यांमार और थाइलैंड की सरकार से संपर्क बनाए रखने के भी निर्देश जारी किए हैं। जिसकी मदद से प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द राहत पहुंचे।

कब आया भूकंप?

यूएसजीएस के मुताबिक, म्यांमार में 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप महसूस हुआ है, जिसका केंद्र सागाइंग से नॉर्थ वेस्ट में 16 किलोमीटर तक दूर था। वहीं, दूसरा भूकंप का झटका 12 मिनट बाद महसूस हुआ है। जिसकी तीव्रता 6.4 थी।

Created On :   28 March 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story