मेरठ मर्डर मामला में बड़ा खुलासा: सौरभ राजपूत के मर्डर को कैसे दिया गया अंजाम! पत्नी मुस्कान ने पुलिस को बताया लवर साहिल ने कैसे किया मजबूर

- मेरठ मर्डर केस मामले में बड़ा खुलासा
- सौरभ राजपूत के मर्डर को कैसे दिया गया अंजाम?
- लवर साहिल के बारे में भी दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपी साहिल शुक्ला और मुस्कान रस्तोगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे को लेकर खुलासे हुए हैं। इस सिलसिले में साहिल ने मुस्कान को बताया था कि सौरभ के ऊपर कैसे हमला करना है। साहिल ने कहा था, "तुम्हें उसके दिल में तीन बार चाकू घोंपना है।" इसके अलावा साहिल ने मुस्कान से वादा किया कि इसके बाद वो उसे नई जिंदगी देगा।
पुलिस को साहिल के घर से मिली ये चीजें
वहीं, पुलिस को छानबीन क दौरान साहिल के कमरे से शैतानी पेंटिंग्स, अंधेरा, सिगरेट और नशीली दवाइयों के डिब्बे और शराब की खाली बोतलें मिली थी। सौरभ के परिवार का मानना है कि साहिल जादू-टोने में भरोसा रखता था। इस वजह से उसकी हत्या हुई। सौरभ की मां रेणु देवी का दावा है कि उनके बेटे की हत्या तांत्रिक क्रियाओं के चलते हुई है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि साहिल ने मुस्कान पर मानसिक रूप से कंट्रोल किया था। साहिल ने मुस्कान को उसकी 6 साल की बेटी दूर कर दिया था। उसने मुस्कान को नशे की लत लगा दी थी। वहीं, मुस्कान के परिवार ने भी साहिल पर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि साहिल ने मुस्कान को अंधविश्वास के जाल में फंसाया था। इसके अलावा पड़ोसियों ने भी साहिल के बारे में कहा कि वह महाकाल लिखे हुए कपड़े पहनता, आवारा बिल्लियों को खाना खिलाता और अपने कमरे को अंधेर में रखता था।
मुस्कान ने पुलिस से कबूल किया गुनाह
वहीं, इस मामले में पुलिस को दिए बयान में मुस्कान ने अपना गुनाह कबूल किया है। मुस्कान ने बताया कि साहिल ने ही उसे सौरभ का मर्डर करने के लिए दबाव बनाया था। साहिल ने मुस्कान से कहा था, "अगर हमें अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करनी है तो तुम्हें सौरभ की हत्या करनी होगी।" मुस्कान ने बताया कि मर्डर वाली रात को साहिल ने उसके हाथ में चाकू थमाते हुए कहा कि सौरभ की छाती पर बैठो। जब वह हिचकिचाई तो उसने उसका हाथ पकड़कर उसके बेहोश पति के हृदय में तीन बार चाकू घोंप दिया।
सूत्रों ने पीटीआई के बताया, "साहिल ने मुस्कान को उसके पति को मारने के लिए उकसाया। पहले उसे सौरभ की छाती पर बैठाया फिर रसोई से चाकू लेकर आया और बताया कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है। फिर उससे कहा कि सौरभ के दिल पर तीन पर चाकू घोंपो।"
इसके अलावा जांच में भी सामने आया कि मुस्कान ने साहिल की मृत मां के नाम पर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाकर उसे बहकाया था। इसके जरिए उसने साहिल को यकीन दिलाया कि उसकी मां सौरभ को मरवाना चाहती है। पीटीआई के मुताबिक, नवंबर 2023 से ही सौरभ की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी गई थी। लंदन से मेरठ पहुंचने से पहले ही चाकू और दवाइयां खरीद ली गई थीं। यहां तक कि बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए जगह की रेकी भी कर ली गई थी।
Created On :   22 March 2025 12:19 AM IST