नहीं थम रहा धमकियों को सिलसिला: पीएम मोदी के काफिले को बम से उड़ाने की धमकी! जांच में जुटी मुंबई पुलिस की टीम

पीएम मोदी के काफिले को बम से उड़ाने की धमकी! जांच में जुटी मुंबई पुलिस की टीम
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली जान से मारने की धमकी
  • जांच में जुटी मुंबई पुलिस की टीम
  • सलमान खान को भी मिल चुकी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शनिवार को मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा मैसेज आया। बताया जा रहा है कि राजस्थान से एक रजिस्टर्ड नंबर से इस मैसेज को भेजा गया है। इस मैसेज के बाद पुलिस की टीम फौरन हरकत में आ गई है। पुलिस संदिग्ध को पकड़ने के लिए जांच में जुट गई है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस मैसेज में दो आईएसआई एजेंट्स के बारे में बताया गया है। उन्होंने पीएम मोदी को जान से मारने के लिए उन्हें बम से उड़ाने की बात कही है। शुरुआती जांच में मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति अस्थिर होने की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि शख्स ने शराब के प्रभाव के चलते पीएम मोदी को धमकी भरा मैसेज लिखा होगा। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की है। बता दें, इससे पहले भी मुंबई पुलिस हेल्पलाइन को कई तरह के झूठे धमकी के मैसेज आ चुके हैं।

सलमान खान को मिल चुकी हैं जान से मारने की धमकी

बता दें, बीते 10 दिनों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी से जुड़े दो मैसेज प्राप्त हुए थे। इससे पहले शुक्रवार को मिल मैसेज में लिखा गया था, "अगर सलमान खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो उन्हें राजस्थान के बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या ₹5 करोड़ देने चाहिए। अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो हम उन्हें खत्म कर देंगे। बिश्नोई गैंग अभी भी सक्रिय है।"

इससे पहले सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से कई धमकियां मिल चुकी है। बता दें, अहमदाबाद की साबरमती जेल में लॉरेंस बिश्नोई हत्या और रंगदारी से सबंधित मामलों में कैद हैं। अप्रैल में लॉरेंस गैंग के कुछ संदिग्ध सदस्यों ने बांद्रा स्थित सलमान खान के घर के बाहर तीन राउंड फायरिंग की थी।

मामले की ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत हो रही जांच

इसके बाद से ही एक्टर की सिक्योरिटी को टाइट कर दिया गया था। मुंबई पुलिस के एक दिग्गज अधिकारी के मुताबिक, "यह बहुत गंभीर नहीं लगता, लेकिन हम किसी भी धमकी को हल्के में नहीं ले सकते।"

फिलहाल, क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की एक टीम और साइबर विशेषज्ञों एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मैसेज भेजने वाले शख्स का पता लग रही है। एक अधिकारी ने बताया, "हम यह भी जांच रहे हैं कि क्या यह संदेश वाकई बिश्नोई गैंग से जुड़ा था या किसी ने सिर्फ मजाक के तौर पर भेजा था।"

Created On :   7 Dec 2024 8:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story