मौसम अपडेट: एमपी में आ रही उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं, लोगों में बढ़ रही है ठिठुरन, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

एमपी में आ रही उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं, लोगों में बढ़ रही है ठिठुरन, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल
  • एमपी में पड़ रही कड़ाके की ठंड
  • प्रदेश में शीतलहर से लोगों में बढ़ी ठिठुरन
  • जानें आज के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। प्रदेश के कई सारे जिलों में शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। साथ ही ज्यादा कोहरा होने के चलते यातायात सेवाओं में भी परेशानी देखने को मिल रही है। कुछ जिलों में बर्फीली हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों ठिठुरन बढ़ रही है। बात करें भोपाल की तो, यहां पर भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर के साथ-साथ अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन के तापमान में गिरावट आने के बाद लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिए आज के मौसम के बारे में जानते हैं।

प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी भारतीय राज्यों में भारी बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में काफी ज्यादा बर्फबारी देखने को मिल रही है। जिसके चलते एमपी में बर्फीली हवाओं का एहसास हो रहा है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके अलावा कोहरे का कहर भी नजर आ रहा है। इससे ग्वालियर, गुना और रतलाम में विजिबिलिटी कम होकर 200 से 500 मीटर के बीच देखने को मिली है।

यह भी पढ़े -डोनाल्ड ट्रंप के ऑफर को ठुकराकर जस्टिन ट्रूडो ने दिया करारा जवाब, कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने भी किया पलटवार

मौसम विभाग की तरफ से शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में शीतलहर चलने की संभावना है। जिसमें शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी के अलावा कई सारे जिले शामिल हैं। इन जिलों में कोहरा छाने के भी आसार हैं। इसके अलावा गुरुवार और बुधवार को शिवपुरी, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, निवड़ी समेत अन्य जिलों में भारी कोहरा नजर आने की संभावना है।

यह भी पढ़े -हाईवे और सड़क परियोजनाओं पर हो रही टालमटोल! CS ने लिया बड़ा एक्शन, तत्काल कार्रवाई के जारी किए निर्देश

9 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जनवरी तक प्रदेश में कोल्ड डे के साथ-साथ शीतलहर और कोहरे का कहर जारी रहने की संभावना है। लेकिन, 10 जनवरी से नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसमें बारिश के आसार बन रहे हैं।

यह भी पढ़े -सी विजिल पर मिली 4,711 शिकायतें, चुनाव आयोग ने किया 4,683 का किया निपटारा

Created On :   8 Jan 2025 11:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story