भोपाल में IT की बड़ी छापेमारी: जंगल में खड़ी अज्ञात कार से 52 किलो सोना और 9 करोड़ रुपये कैश सीज, जांच में जुटे अधिकारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में शुक्रवार को आयकर विभाग ने करोड़ो रुपयों की छापेमारी की है। भोपाल के जंगली इलाके में खड़ी एक कार से आईटी की टीम ने 52 किलों सोना और 9.86 करोड़ रुपये कैश सीज किए हैं। कार से करोड़ों रुपये कैश और सोना देखकर अधिकारियों की आखें फटी रह गई हैं। इसके बाद आईटी अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
भोपाल में आईटी की बड़ी छापेमारी
बताया जा रहा है कि भोपाल से कुछ किलोमीटर दूर मेंडोरी के जंगल में कार मिली है। इस कार में करोड़ो रुपये कैश और भारी मात्रा में सोना प्राप्त हुआ है। राज्य में भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन एक्टिव है। इसी सिलसिले में आईटी टीम कार्रवाई कर रही है। इस बारे में पुलिस कमिश्रर ने जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आईटी की रेड में इनोवा कार से कुल 9.86 करोड़ो रुपये कैश को जब्त किया गया है।
छापेमारी के दौरान आईटी अधिकारियों के साथ 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी की टीम भी मौजूद थी। बता दें, राज्य में बीते दो दिनों से लोकायुक्त और आयकर विभाग ज्वाइंट ऑपरेशन चला रहे हैं। इस कम्र में आईटी की टीम ने भोपाल और इंदौर में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के 51 ठिकानों पर दबिश की थी।
कंंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर रेड
बता दें, इस मामले में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर टैक्स चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में घिरे होने का आरोप है। आयकर विभाग ने तेजी से कार्रवाई कर रही है। इसके लिए मामले में संबंधित दस्तावेजों और साक्ष्यों से जुड़े हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पड़ताल की जा रही है। इस छापेमारी के बाद राज्य में सनसनी मच गई है। आईटी अधिकारी कार से जब्त सोने और कैश के स्त्रोतों का पता लगा रही हैं। साथ ही, इस अवैध रकम का उपयोग किस कार्य में किया जाना था। इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
वहीं, भोपाल स्थित एक पूर्व आरटीओ कॉन्सेटबल के घर और दफ्तर पर लोकायुक्त की रेड लगाई गई है। इस दौरान अधिकारियों को 2 करोड़ 85 लाख रुपये कैश और 60 किलो चांदी समेत 50 लाख रुपयों के सोने-हीरे जवाहरात प्राप्त हुए हैं।
Created On :   20 Dec 2024 5:15 PM IST