मौसम अपडेट: एमपी के तापमान में आई गिरावट, उमस छुड़ा रहा है लोगों के पसीने, वापस से होगा ठंड का दौर शुरू, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर का तापमान
- एमपी के मौसम में फिर बदलाव
- प्रदेश में उमस के चलते तापमान कम
- जानें कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के कई सारे जिलों के तापमान में बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें सोमवार की तो, सोमवार को प्रदेश में धूप खिली रही, जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है। साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, कुछ शहरों में रात को तापमान गिरा था लेकिन सुबह वापस से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ उमस की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों में मौसम के फिर से करवट लेने की उम्मीद है। ग्वालियर संभाग के कुछ जिलों में कोहरा तो देखने को मिल ही रहा है, साथ ही बूंदा बांदी भी जारी है।
बीते 24 घंटे में कैसा था मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के समय एमपी के कई सारे जिलों में अधिकतम तापमान में बदलाव देखने को मिला है। साथ ही कई सारे जिले शुष्क बने रहे थे। जिसमें, बैतूल, भोपाल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, दमोह, जबलपुर, मंडला, नीमच, खजुराहो, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, सीधी टीकमगढ़, मलाजखंड और उमरिया के साथ अन्य जिले शामिल हैं।
कौन से जिलों में कोहरे का कहर है जारी?
सोमवार की रात से ही कई सारे जिलों में कोहरा देखने को मिल रहा है। जिसमें बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सीधी, उमरिया और टीकमगढ़ के अलावा अन्य जिले भी शामिल हैं। जिसके चलते प्रदेश में काफी काफी ज्यादा कम विजिबिलिटी देखने को मिल रही है।
मौसम विभाग ने किन जिलों में जारी किया कोहरे का अलर्ट?
मौसम विभाग की मानें तो, प्रदेश में आज यानी मंगलवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। जिसमें, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, और मैहर के अलावा अन्य जिले भी शामिल हैं। साथ ही यहां पर विजिबिलिटी भी कम होने के काफी ज्यादा आसार भी नजर आ रहे हैं।
Created On :   21 Jan 2025 12:30 PM IST