मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में जल्द दिखेगा बदलाव, बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना, जानें क्या रहने वाले हैं मौसम के हाल?

एमपी के मौसम में जल्द दिखेगा बदलाव, बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना, जानें क्या रहने वाले हैं मौसम के हाल?
  • एमपी के मौसम में फिर दिखेगा बदलाव
  • गरज के साथ हल्की बारिश के आसार
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मार्च खत्म होते-होते तक मौसम में कई बदलाव आ रहे हैं। अप्रैल आते-आते तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, इस समय लू के साथ ही गरज और हल्की बारिश के आसार बनने की संभावना जताई गई है। अप्रैल से ही प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के कई इलाकों में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले समय में बारिश और गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हो सकते हैं।

कैसा रह सकता है मौसम?

मार्च खत्म होने में ज्यादा दिन बाकी नहीं रह गए हैं। इससे पहले ही मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बात करें तापमान की तो, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में भी पारा 38 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। शुक्रवार के तापमान के बारे में जानें तो, अधिकतम तापमान ग्वालियर में 35 डिग्री सेल्सियस के साथ दर्ज किया गया है। वहीं, उससे भी एक दिन पहले यहां का तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस तक था। गुना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री तक दर्ज हुआ है।

अप्रैल में चलेगी लू

मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल से राजगढ़, विदिशा, भोपाल, खरगौन, देवास, बड़वानी, अलीराजपुर, खंडवा, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा के अलावा भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। अप्रैल के आने वाले एक दो हफ्ते में इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलने के पूरे आसार हैं। साथ ही गर्मी भी बढ़ेगी और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इन सबके बीच बारिश की भी संभावना है।

Created On :   29 March 2025 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story