मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में दिखने लगा बदलाव, ठंड से मिल सकती है राहत, कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम के हाल

एमपी के मौसम में दिखने लगा बदलाव, ठंड से मिल सकती है राहत, कोहरे को लेकर जारी किया गया अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम के हाल
  • एमपी के मौसम में लगातार दिख रहा बदलाव
  • ठंड से मिल सकता है आराम
  • कोहरे के कहर में हो सकती है बढ़ोतरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। बात करें मध्य प्रदेश की तो, एमपी के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। बर्फीली हवाओं का रुख बदल गया है, जिसके चलते न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर अब भी ठंड का असर देखने को मिल रहा है।लेकिन एमपी और स्थानों से ठंड कम होने लगी है। मौसम विभाग की तरफ से कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े -महाकुंभ में रुद्राक्ष वाले बाबा आकर्षण का केंद्र, 12 वर्षों तक सवा लाख रुद्राक्ष धारण करने का संकल्प

कैसा रहा एमपी का तापमान?

प्रदेश के तापमान की बात करें तो, यहां के तापमान में करीब 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जो कि शीतलहर के थमने से देखने को मिला है। प्रदेश के इकलौते हिलस्टेशन की बात करें तो, पचमढ़ी का तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो, यहां पर सबसे कम तापमान मंडला जिले का दर्ज किया गया है, जो कि 4.5 डिग्री सेल्सियस तक था। वहीं और जिलों की बात करें तो, उमरिया में 5.3 डिग्री सेल्सियस, जबलपुर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, नौगांव में 5.4 डिग्री सेल्सियस, भोपाल में 6.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, रायसेन में 7.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में 6.4 डिग्री सेल्सियस, उज्जैन में 9.8 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 5.6 डिग्री सेल्सियस। इसके अलावा और भी जिलों के तापमान में बदलाव देखने को मिला है।

यह भी पढ़े -जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट मामला अमित शाह ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से फोन पर बात की

मौसम विभाग का अलर्ट हुआ जारी

प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे का कहर देखने मिल सकता है, जिसके चलते मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें, ग्वालियर, दतिया, भिंड मुरैना, छतरपुर, टीकमगढ़ के अलावा निवाड़ी, शिवपुर कला जैसे कई सारे जिले शामिल हैं। हालांकि, शीतलहर का कोई खतरा नहीं है। लेकिन कोहरा बढ़ने से विजिबिलिटी पर इफेक्ट पड़ेगा, जो कि परेशान कर सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों तक मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। उसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े -संसद के किसी भी गेट पर विरोध-प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे सांसद, लोकसभा स्पीकर ने जारी किए निर्देश

Created On :   20 Dec 2024 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story