जम्मू कश्मीर: पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए केरल हाईकोर्ट के तीन जज

पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए केरल हाईकोर्ट के तीन जज
  • कुछ मंदिरों सहित पर्यटक आकर्षण के ज़्यादातर स्थानों को देखा
  • डल झील में नाव की सवारी करने की जिद ने बचाया
  • जजों के जम्मू-कश्मीर में होने की खबर से कानूनी हलकों में मची खलबली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में केरल हाईकोर्ट के तीन जज बाल बाल बच गए। आपको बता दें तीनों जज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर घूमने गए थे। केरल हाईकोर्ट के तीन जज मंगलवार 22 अप्रैल, 2025 को देश को हिला देने वाले पहलगाम आतंकी हमले में बाल-बाल बच गए । जस्टिस अनिल के. नरेन्द्रन, जी. गिरीश और पी.जी. अजितकुमार तथा उनके परिवार जम्मू एवं कश्मीर में छुट्टियां मनाने गए हुए थे। 17 अप्रैल को राज्य में पहुँची 8 सदस्यीय टीम ने जिले का दौरा किया और सोमवार 21 अप्रैल, 2025 को पहलगाम पहुँची। इलाके का दौरा करने और कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों पर जाने के बाद, टीम दिन भर पहलगाम में रुकी। वे मंगलवार 22 अप्रैल, 2025 को सुबह 9.30 बजे वहाँ से निकले, हमले से कुछ घंटे पहले जिसमें 26 से ज़्यादा लोग मारे गए थे, ताकि दोपहर तक श्रीनगर पहुँच सकें।

जस्टिस नरेंद्रन ने श्रीनगर से द हिंदू को बताया, "मौसम सुहाना था और हमने सोमवार को ही कुछ मंदिरों सहित पर्यटक आकर्षण के ज़्यादातर स्थानों को देखा। वाहन के चालक ने हमें आसपास घुमाया और हमें क्षेत्र के और भी पर्यटक स्थलों पर ले जाने की पेशकश की। हालाँकि, मैंने डल झील में नाव की सवारी करने के लिए आज ही श्रीनगर लौटने पर ज़ोर दिया क्योंकि मैं पहले भी इस क्षेत्र का दौरा कर चुका था और हम सुरक्षित रूप से श्रीनगर पहुँच गए ।

उन्होंने याद करते हुए बताया श्रीनगर के होटल में हमारी मुलाक़ात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो आतंकवादी हमले में बाल-बाल बच गया था। वह हमले से पूरी तरह हिल गया था। जस्टिस अजितकुमार ने कहा, आतंकवादी हमला कथित तौर पर दोपहर के समय हुआ और उस समय तक हम श्रीनगर में सुरक्षित वापस आ चुके थे। हम दोपहर करीब 2 बजे श्रीनगर पहुंचे। हम जल्द ही केरल के लिए रवाना होंगे।" आतंकी हमले के समय जजों के जम्मू-कश्मीर में होने की खबर से कानूनी हलकों में खलबली मच गई थी। हालांकि, जजों और उनके परिवारों के आतंकी हमले से बच निकलने पर उनके मित्रों और शुभचिंतकों को राहत मिली।

Created On :   23 April 2025 10:12 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story