त्रिपुरा के लिए ऐतिहासिक पल!: NLFT और ATTF के बीच समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर, अमित शाह ने कहा- 'अब तक लगभग 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण'

NLFT और ATTF के बीच समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर, अमित शाह ने कहा- अब तक लगभग 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण
  • पूर्वोत्तर के लोगों और दिल्ली के बीच काफी दूरी थी- अमित शाह
  • 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है- अमित शाह
  • NLFT और ATTF के बीच समझौता ज्ञापन पर हुआ हस्ताक्षर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, NLFT और ATTF के बीच समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए राजधानी दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक पहुंचे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, त्रिपुरा CM माणिक साहा और अन्य की उपस्थिति में गृह मंत्रालय में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) और एटीटीएफ (ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है- गृह मंत्री

इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "यह समझौता पूर्वोत्तर के लिए 12वां और त्रिपुरा से जुड़ा तीसरा समझौता है। अब तक लगभग 10,000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है, हथियार छोड़ दिए हैं और मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं। आज, एनएलएफटी और एटीटीएफ के साथ समझौते और आत्मसमर्पण के साथ लगभग 328 से अधिक सशस्त्र कैडर मुख्यधारा में शामिल हो जाएंगे।"

पहले पूर्वोत्तर और दिल्ली के बीच दूरी थी- अमित शाह

भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार, NLFT और ATTF के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज हम सभी के लिए खुशी की बात है कि 35 वर्षों से चल रहे संघर्ष के बाद आप हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं और संपूर्ण त्रिपुरा के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। पीएम मोदी जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उन्होंने शांति और संवाद के जरिए सक्षम और विकसित पूर्वोत्तर का विजन देश के सामने रखा है। पूर्वोत्तर के लोगों और दिल्ली के बीच काफी दूरी थी। उन्होंने न केवल सड़क, रेल और हवाई संपर्क के माध्यम से इस दूरी को मिटाया बल्कि लोगों के दिलों के बीच की दूरियों को भी मिटाया।”

Created On :   4 Sept 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story