शराब घोटाला: केजरीवाल की जमानत को लेकर 150 से ज्यादा वकीलों ने उठाई आवाज, CJI को लिखा खत
- केजरीवाल की जमानत को लेकर 150 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी
- वकीलों ने कहा- हाई कोर्ज जज तारीख आगे बढ़ा रहै हैं
- केजरीवाल की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट आज करेगी फैसला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले के चलते अभी तक रिहा नहीं हुए हैं। सीएम की जमानत को लेकर 150 से भी अधिक वकीलों ने गुरुवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में केजरीवाल केस की सुनवाई कर रहे हाई कोर्ट के जज पर सवाल उठाए हैं। वकीलों के मुताबिक शराब घोटाला मामले में सीएम की जमानत पर रोक लगाने वाले जज सुधीर कुमार जैन इस केस की तारीख बढ़ाते जा रहे हैं।
150 से भी ज्यादा वकीलों ने क्यों उठाए सवाल?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। केजरीवाल की जमानत को लेकर 150 से भी ज्यादा वकीलों ने आपत्ती जताते हुए CJI को चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि हाई कोर्ट जज सुधीर कुमार जैन को केजरीवाल मामले की सुनवाई से अपने आप ही हट जाना चाहिए। क्योंकि जस्टिस के भाई अनुराग जैन, ईडी के वकील हैं। इसी के साथ वकीलों का मानना है कि सुधीर कुमार इस मामले की तारीख बढ़ाते जा रहे हैं।
इस चिट्ठी में कहा है कि एएसजे न्याय बिंदु ने अरविंद केजरीवाल के लिए जमानत आदेश पारित किए जाने के तुरंत बाद, राउज एवेन्यू कोर्ट के जिला जज ने एक आंतरिक प्रशासनिक आदेश जारी किया। जिसमें सभी अवकाश अदालतों को निर्देश दिया गया कि वे किसी भी मामले में कोई अंतिम आदेश पारित न करते हुए सिर्फ नोटिस जारी करेंगे।
आज होनी थी सुनवाई
दिल्ली शराब घोटाले में सीएम को सीबीआई ने 26 जून को हिरासत में लिया था। अरविंद 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस समय वह तिहाड़ जेल में कैद हैं। बता दें, आज हाई कोर्ट में सीएम केजरीवाल की जमानत पर फैसला होना था। वहीं, जमानत पर सुनवाई होने से ठीक एक दिन पहले गुरुवार को, 150 से भी ज्यादा वकीलों ने सीएम की जमानत पर सवाल खड़े कर सीजेआई को खत भेजा है। लेकिन अब हाई कोर्ट केजरीवाल की जमानत पर 17 जुलाई को फैसला करेगी। बता दें, 5 जुलाई को हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भेज सुनवाई की अगली तारीख की जानकारी दी है।
सीबीआई ने किया तिहाड़ जेल से गिरफ्तार
दरअसल 20 जून को राउस एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को शराब मामले में जमानत दे दी थी। जिस फैसले से नाखुश ईडी ने हाई कोर्ट में अपील की थी। हाई कोर्ट ने राउस एवेन्यू कोर्ट का फैसला खारिज कर केजरीवाल की जमानत रद्द कर दी थी। जिसके बाद 26 जून को सीबीआई ने सीएम को तिहाड़ जेल से अरेस्ट किया था।
Created On :   5 July 2024 12:31 PM IST