8वां वेतन आयोग: मोदी कैबिनेट ने आठवीं वेतन आयोग गठन को दी मंजूरी, सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी!

मोदी कैबिनेट ने आठवीं वेतन आयोग गठन को दी मंजूरी, सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी!
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए आई बड़ सौगात
  • कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दे दी मंजूरी
  • गठन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। इस बैठक में कई सारे नेता मौजूद थे। केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनधारी आठवें वेतन आयोग का काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सरकार ने इनको ये सौगात दी है। जल्दी ही इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसके बाद आयोग को बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई थी। इस आयोग को पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंजूरी दी गई है।

कब से की जा रही थी मांग?

केंद्रीय कर्मचारी के संगठन ने आठवें वेतन आयोग के गठन के लिए कैबिनेट सचिव से मिलकर मांग की थी। केंद्रीय कर्मचारी संगठन आयोग के गठन के लिए प्रेशर बना रहे थे। बीते एक साल में कई बार कर्मचारी यूनियन केंद्र सरकार से स्थिति ठीक करने की मांग भी कर चुके हैं। पिछले बजट के बाद फाइनेंस सचिव सोमनाथन से इस बारे में सवाल किया था। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, अभी इस काम के लिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं है।

कब लागू हुआ था सातवां वेतन आयोग?

देश में सातवां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2016 में लागू हुआ था। जिसमें करीब 1 करोड़ लोगों को लाभ मिला था। बता दें, हर बार 10 साल के बाद में ही वेतन आयोग लागू किया जाता है। ऐसे में अब उम्मीद है कि, केंद्र की सरकार 1 जनवरी, 2026 से आठवां वेतन आयोग लागू करेगी। जिसमें न्यूनतम वेतन और पेंशन में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।

Created On :   16 Jan 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story