Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला की सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, NSG के साथ यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम ने लिया भाग

महाकुंभ मेला की सुरक्षा को लेकर किया गया मॉक ड्रिल, NSG के साथ यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम ने लिया भाग
  • 13 जनवरी से शुरू होगा महाकुंभ मेला
  • 26 फरवरी को महाकुंभ मेला होगा संपन्न
  • मेला को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियां जोरों से जारी है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यह मेला होने वाला है। इस बीच महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर NSG, यूपी पुलिस, यूपी ATS और PAC की संयुक्त टीम द्वारा एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

ADG भानु भास्कर ने बताया मॉक ड्रिल के बारे में

ADG भानु भास्कर ने कहा, "यूपी पुलिस ने कई ऑपरेशन चलाए और यूपी एटीएस के साथ मिलकर कई मॉक ड्रिल भी की। इसके पीछे उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए, चाहे वह मंदिर हो या अखाड़े हो। इसी परिपेक्ष्य में हम कई जगह पर रिहर्सल कर रहे हैं जो यूपी पुलिस लीड कर रही है। आज के मॉक ड्रिल में यूपी पुलिस के साथ NSG, यूपी ATS के जवान, PAC और जल पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन किया।"

सुरक्षा पर बोले DGP प्रशांत कुमार

उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज जिले को जोड़ने वाले 7 मार्गों और उन मार्गों पर पड़ने वाले जनपदों तथा सीमावर्ती जनपदों को शामिल करते हुए प्रयागराज के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग और तलाशी के लिए कुल 102 मोर्चे बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।"

तैयारियों के बारे में सीएम योगी ने बताया

9 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें दी हैं। यहां पर पहले से एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 नई फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं। 8 हजार से अधिक परिवहन की बसें श्रद्धालुओं को लाने के लिए लगाई गई हैं। 9 रेलवे स्टेशन हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिसमें एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था रहेगी। मोबाइल टिकट भी हर स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से सभी परिवहन स्थलों पर गाड़ियों के आने जाने की सूचना मिलेगी।

Created On :   11 Jan 2025 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story