कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और सीएम ममता के बीच हुई मुलाकात, सीएम आवास पर जारी बैठक खत्म
- कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर सीएम आवास पर चर्चा
- कोलकाता रेप-मर्डर केस पश्चिम बंगाल पर सियासत जारी
- राज्य में अभी डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर जूनियर डॉक्टर के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अवास पर बैठक खत्म हो गई है। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इससे पहले बैठक के 2 दौर फैल हो चुके थे। पिछली बार आंदोलनकारी डॉक्टरों ने मांग की थी कि ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ और ‘वीडियो रिकॉर्डिंग’ के जरिए मीटिंग हो। लेकिन, सीएम ममता बनर्जी ने इस मांग को खारिज कर दिया। जिसके चलते बैठक रद्द हो गई। हालांकि, अब जनियर डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर आमने-सामने की बैठक खत्म हो गई है।
बैठक से पहले मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि दोनों पक्षों की बैठक के विवरण पर हस्ताक्षर करेंगे। साथ ही, स्पष्टता के लिए इसकी प्रतियां एक-दूसरे की दी जाएंगी। बता दें कि, बैठक दौरान भी राजधानी कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा है। अब कल सुबह तक ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरकार सीएम आवास पर क्या बातचीत हुई है।
आंदोलनकारी डॉक्टरों की पांच मांगें
1. ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के बाद सबूतों को नष्ट करने के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय हो और उन्हें सजा दी जाए।
2. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
3. कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के इस्तीफा दें।
4. स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
5. सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में "धमकी की संस्कृति" को खत्म किया जाए।
Created On :   16 Sept 2024 9:30 PM IST