सौरभ हत्याकांड अपडेट: एक के बाद एक हो रहे हैं नए खुलासे, हत्याकांड में आया सट्टा खेलने का एंगल भी आया सामने

एक के बाद एक हो रहे हैं नए खुलासे, हत्याकांड में आया सट्टा खेलने का एंगल भी आया सामने
  • सौरभ हत्याकांड में हो रहे नए खुलासे
  • सट्टे के बारे में भी चला पता
  • घर भेजे पैसों से लगाया जाता था सट्टा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सौरभ हत्याकांड को लेकर हर रोज नए खुलासे हो हे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, सौरभ राजपूत की हत्या का आरोपी साहिल की सट्टा खेलने के आदत थी। साहिल को सट्टा खेलने के लिए भी सौरभ की पत्नी मुस्कान ही देती थी। इन दोनों ने ही आईपीएल में भी सट्टा लगाने के लिए पैसे का जुगाड़ करके रख लिया था। दावा किया जा रहा है कि सौरभ जो भी पैसा मुस्कान को भेजता था उस पैसे से दोनों साहिल और मुस्कान सट्टा खेलते थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की तरफ से उस बुकी की तलाश हो रही है जिसकी मदद से दोनों लोग सट्टा लगवाते थे।

मुस्कान की क्या है मांग?

मेरठ जेल से मिली खबर के मुताबिक, मुस्कान ने अपने लिए वकील मांगा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक के मुताबिक, दोनों ही ड्रग्स लिया करते थे। मुस्कान और साहिल दोनों ही दवाइयों की मदद से नशे की लत छुड़ा रहे हैं। दोनों का व्यवहार भी धीरे-धीरे ठीक होता नजर आ रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया सामने?

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे हुए हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, सौरभ के सीने पर डॉक्टरों को तीन चोटे मिली हैं। साथ ही चाकुओं से वार के निशान मिले हैं। वहीं, कलाई और गर्दन पर भी चाकू के निशान मिले हैं। बॉडी भी 14 दिन पुरानी हो गई है जिस वजह से वो डिकंपोज हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चाकुओं के वार से उसकी मौत हुई है। बाकी की जांच के लिए प्रिजर्व करके फॉरेंसिक लैब भेजा गया है जिससे शरीर में जहर और नशे की पुष्टि की जाए।

Created On :   23 March 2025 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story