मौसम अलर्ट: दिवाली बाद दिल्ली में प्रदूषण का कहर, तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम?
- दिल्ली की हवा में प्रदूषण
- बिहार में छाए रहेंगे बादल
- तमिलनाडु के कई इलाकों में हो सकती है तेज बारिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली के बाद दिल्ली में हवा काफी प्रदूषण है जिसके चलते लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ राजधानी में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल है। तो वहीं, मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ज जारी कर दिया है। साथ ही, उत्तर प्रदेश में भी आज हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान में ठंड दस्तक देने को है। बताया जा रहा है कि जल्द ही कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।
दिल्ली की हवा में प्रदूषण
तमिलनाडु में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक, तमिलनाडु में तेज बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते आईएमडी ने मदुरै, तिरुचि, करूर, धर्मपुरी, इरोड, सलेम, वेल्लोर, नमक्कल, कृष्णगिरि, धर्मपुरी, तिरुपत्तूर, पेरम्बलुर, डिंडीगुल, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची और अरियालुर सहित 15 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कराईकल और पुडुचेरी में मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में दिन के समय धूप निकलती हो है लेकिन रात आत-आते ठंडी हवाएं चलने लगती है। राज्य में ठंड दस्तक देने को आई है। लोगों को सुबह भी ठंड का एहसास होता है। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान में बहुत जल्द कड़ाके की ठंड की एंट्री होने वाली है। आज (1 नवंबर) यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस हो सकता है।
यह भी पढ़े -जम्मू-कश्मीर त्योहारी मौसम में मिठाइयों में मिलावट करने वालों की खैर नहीं
यूपी-बिहार में मौसम का हाल
बिहार के मौसम की बात करें तो यहां आज आसमान साफ रहने की कम उम्मीद है। आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही, ठंड की एंट्री होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इनमें संत रविदास नगर, सोनभद्रगाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, प्रयागराज देवरिया, मिर्जापुर और गोरखपुर शामिल हैं।
Created On :   1 Nov 2024 10:25 AM IST