शार्प शूटर ढेर: UP STF की बड़ी कामयाबी, मख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी जख्मी

UP STF की बड़ी कामयाबी, मख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया एनकाउंटर में ढेर, मुठभेड़ में पुलिसकर्मी भी जख्मी
  • शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया ढेर
  • संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी सफलता
  • मुठभेड़ में डीजीपी को लगी गोली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड पुलिस और यूपी STF के जॉइंट ऑपरेशन में मख्तार अंसारी का शार्प शूटर अनुज कन्नौजिया मारा गया। यह एनकाउंटर शनिवार देर रात झारखंड के जमशेदपुर में हुआ। गोविंदपुरा इलाके में हुई मुठभेड़ में कुछ पुलिसकर्मियों के भी जख्मी होने की जानकारी सामने आई है। यूपी पुलिस के डीएसपी डीके शाही को भी गोली लग गई है। अनुज कन्नौजिया पर ढाई लाख का इनामा घोषित किया गया था।

शूटर की मिली थी जानकारी

एसटीएप को जानकारी मिली की जनता मार्केट के पास वाले एक घर में शार्प शूटर अनुज छिता हुआ है। सूचना मिलते ही एसटीएफ ने फौरन कार्रवाई शुरू की। घर को चारों ओर से घेर लिया गया ताकि वह भागने में असफल रहे। जैसे ही घेराबंदी हुई शूटर ने बम फेंका। हालांकि बम फटा ही नहीं पुलिस ने कई बार फायर भी किया। इस मुठभेड़ में मख्तार अंसारी गैंग के शूटर मारा गया।

डीसीपी अस्पताल में भर्ती

इस मुठभेड़ में डीएसपी जीके शाही को भी गोली लगी। उन्हें टाटा मेन अस्पताल में एड्मिट करवाया गया है ताकि उनका जल्द से जल्द इलाज हो और वह दोबारा स्वस्थ्य हो सकें।

बदमाश पर 23 मामले दर्ज

जानकारी के मुताबिक, शार्प शूटर बीते 5 साल से फरार चल रहा था। अनुज को बकड़ने के लिए कई जिलों में पुलिस टीमें चौकन्नी थी। आपको बता दें कि, बदमाश पर उत्तर प्रदेश के 3 जीलों गाजीपुर, आजमगढ़ और मऊ में 23 केस दर्ज हैं। गाजीपुर में 7 मुकदमे, मऊ में 13 केस और आजमगढ़ में 2 केस दर्ज हैं। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन की ओर से अनुज की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये के इनाम का एलान किया था। यूपी डीजीपी ने इनाम राशि को बढ़ाकर 2.5 लाख कर दिया।

Created On :   30 March 2025 8:18 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story