महाराष्ट्र झड़प: मंत्री के परिवार को ले जा रही गाड़ी के हॉर्न पर दो गुटों में झड़प, पत्थरबाजी कर दुकानों में लगाई आग, इलाके में कर्फ्यू लागू
- जलगांव में हुई भीषण झड़प
- भीड़ ने गाड़ियों और दुकानों में लगाई आग
- 10 लोग हिरासत में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के जलगांव में दो गुटों के बीच भारी झड़प की खबर सामने आई है। झड़प के वक्त दुकानों में आग लगाई गई और पत्थरबाजी भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए दर्जनों लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं, कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। जलगांव के एएसपी कविता नेरकर ने जानकारी दी कि, इलाके में बुधवार (1 जनवरी) शाम तक कर्फ्यू लागू कर दिया है।
क्यों हुई झड़प?
जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के मंत्री गुलाब राव पाटिल के परिवार को ले जा रही गाड़ी के ड्राइवर ने हॉर्न बजाया जिससे लोग भड़क गए। इसके बाद ग्रामीणों और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तू तू-मैं मैं शुरू हुई। वहीं, गुस्साई भीड़ ने पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं बल्कि, गाड़ियों के साथ-साथ दुकानों में भी आग लगा डाली। बता दें, जलगांव जिले के पलाधी गांव में मंगलवार रात पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई।
एक्शन मोड में पुलिस
बताया जा रहा है कि जलगांव के पलाधी में इस समय तक 12-15 दुकानों को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने लगभग 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जबकि, करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए भी कदम उठाए गए हैं। इलाके में आज शाम तक कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है।
Created On :   1 Jan 2025 11:20 AM IST