महाराष्ट्र एटीएस की मुहिम: महाराष्ट्र एटीएस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के लिए शुरू की मुहिम, अलर्ट पर सारी एजेंसियां
- महाराष्ट्र एटीएस ने की मुहिम जारी
- बांग्लादेशियों को गिरफ्तार करना शुरू
- हनी ट्रैप से बचाव के लिए सतर्कता शुरू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र एटीएस विशेष स्पेशल ड्राइव के तहत राज्य की अलग-अलग जगहों पर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करने की मुहिम जारी हो गई है। एटीएस के सूत्रों का कहना है कि, बांग्लादेश के नागरिक अवैध रूप से देश में रह रहे हैं, जिससे देश को खतरा हो सकता है। माना जा रहा है कि, एंटी-नेशनल एलिमेंट्स इनका उपयोग कर सकते हैं। भले ही वो देश से बाहर ही क्यों ना हों। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट के लिए कई सारी निजी संस्थाएं भी काम करती हैं।
इसलिए सभी को जागरुक किया जा रहा है। साथ ही उनके यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों का बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि वो देश के नागरिक हैं कि नहीं।
यह भी पढ़े -योगी सरकार ने रचा इतिहास, 'सुशासन सप्ताह' में 6 लाख से अधिक लोक शिकायतों का निस्तारण
बांग्लादेश के अवैध नागरिकों की गिरफ्तारी की मुहिम जारी
एक अधिकारी ने बताया है कि, जितने भी बांग्लादेश के नागरिक यहां अवैध रूप से रह रहे हैं, उनको गिरफ्तार किया जाएगा और लोकल पुलिस को इसकी जांच सौंप दी जाएगी। इसके बाद वो ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि, इसमें कोई बड़ा पैटर्न है या नहीं। जिससे उसको एनालाइज किया जा सके, ताकि रिपोर्ट बनाने में आसानी हो और रिपोर्ट बनाकर सरकार को दी जा सके। एटीएस का उद्देश्य सिर्फ ये है कि इन सब चीजों के बाद एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को दिया जाए और इस अवैध घुसपैठ को पूरी तरह से बंद किया जा सके।
हनी ट्रैप से बचने के लिए सावधानी जरूरी
महाराष्ट्र में कुछ दिनों से कई मामले सामने आ रहे हैं। पाकिस्तान की इंटेलिजेंस ऑपरेटिव्स ने भारतीय डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट में काम कर रहे लोग हनी ट्रैप में फंसते नजर आ रहे हैं। इन ऑपरेटिव्स ने देश की खुफिया जानकारी इक्ट्ठा करने की भी कोशिश की थी। इस सबको देखते हुए महाराष्ट्र एटीएस और लोकल पुलिस मिलकर ऐसे मामलों को रोकने के लिए कई सारे योजना बना रही है। जिससे कोई भी हनी ट्रैप का शिकार ना हो पाए।
यह भी पढ़े -संभल हिंसा सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बड़ा झटका, हाईकोर्ट का एफआईआर रद्द करने से इनकार
Created On :   3 Jan 2025 4:09 PM IST