गुजरात बस एक्सीडेंट: महाकुंभ से आ रही बस का हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट, गुजरात के सापुतारा घाट जा रही थी बस, 7 की मौत 15 बुरी तरह से घायल

महाकुंभ से आ रही बस का हाईवे पर हुआ एक्सीडेंट, गुजरात के सापुतारा घाट जा रही थी बस, 7 की मौत 15 बुरी तरह से घायल
  • महाकुंभ से लौट रही बस का हुआ एक्सीडेंट
  • गुजरात के सापुतारा घाट का बना था प्लान
  • 7 की मौत 15 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सापुतारा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। महाकुंभ से वापस आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई और 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। साथ ही 15 लोगों के भारी रूप से घायल होने का भी पता चला है। मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालुओं से भरी यह बस कुंभ से आ रही थी और गुजरात के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान मालेगांव घाट के पास इस बस का एक्सीडेंट हो गया और ये खाई में जा गिरी।

मध्य प्रदेश के बताए जा रहे हैं यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा 2 फरवरी की सुबह हुआ था। नासिक-सूरत हाईवे पर सापुतारा घाट के पास ही एक प्राइवेट लग्जरी बस भयानक हादसे का शिकार हो गई और बुरी तरह से तहस नहस हो गई थी। 7 लोगों ने मौके पर ही अपनी जान गंवा दी, 15 लोग अभी बुरी तरह से घायल हैं। उनको तुरंत पास के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी यात्री मध्य प्रदेश के थे।

कैसे हुआ हादसा?

जितनी जानकारी मिली है उसके मुताबिक, ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया था, इसलिए ही बस का एक्सीडेंट हो गया है। बस में बैठे हुए यात्री देव दर्शन के लिए गुजरात जा रहे थे।

Created On :   2 Feb 2025 11:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story