Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा स्नान के पहले ही सीएम योगी ने अपनाया सख्त रुख, पुलिस अधिकारी को दिए प्रयागराज में रहने के कड़े निर्देश

माघ पूर्णिमा स्नान के पहले ही सीएम योगी ने अपनाया सख्त रुख, पुलिस अधिकारी को दिए प्रयागराज में रहने के कड़े निर्देश
  • माघ पूर्णिमा के स्नान से पहले प्रशासन सख्त
  • माघ पूर्णिमा के लिए व्यवस्थाएं तेज
  • अमिताभ यश को प्रयागराज में रहने के सख्त आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इसको देखते हुए ही सीएम योगी ने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को अमिताभ यश को प्रयागराज रवाना कर दिया है। उनको माघी पूर्णिमा स्नान तक प्रयागराज में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं। पांचवें अमृत स्नान से पहले जिस तरह कुंभ की नगरी में भारी संख्या में भीड़ आ रही है उसको देखते हुए ही सीएम योगी ने कई सारे बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की है और उस बैठक में अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज रवाना कर दिया था।

12 फरवरी बुधवार को महाकुंभ में माघी पूर्णिमा का पांचवां अमृत स्नान होगा। इसके लिए देश विदेश से कई श्रद्धालु आ रहे हैं। जिसका ध्यान रखने के लिए प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ही प्रयागराज में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के साथ-साथ 50 से भी ज्यादा नए आईएएस, आईपीएस और पीसी अफसरों को भेजा गया है। ये अफसर माघ पूर्णिमा स्नान तक प्रयागराज में ही रहेंगे और हर व्यवस्था पर ध्यान देंगे।

एडीजी अमिताभ यश पर जिम्मेदारी

सीएम योगी के निर्देश पर एडीजी अमिताभ यश ने सोमवार से ही प्रयागराज में तमाम व्यवस्था की जिम्मेदारी ले ली है, जिसके बाद कई जगहों के ट्रैफिक डायवर्जन भी किए गए हैं। मेला क्षेत्र प्रशासन ने आज से ही पूरे प्रयागराज क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। महाकुंभ में चारों दिशाओं से आने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के बाहर ही 36 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है, जिसके बाद श्रद्धालु आराम से ही पैदल अलग-अलग रास्तों से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर पाएंगे।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ मची थी, जिसके बाद से ही सीएम योगी महाकुंभ को लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं। साथ ही वो किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहते हैं। माघी पूर्णिमा स्नान से पहले ही शनिवार और रविवार को जिस तरह से श्रद्धालुओं की भीड़ महाकुंभ में आई थी उसको देखते हुए ही सरकार चौकन्नी हो गई है। महाकुंभ की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर कई किमी तक लंबा जाम लगा हुआ है। लोगों को काफी समय तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है। सीएम योगी ने इन सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए और सारे प्रबंध अच्छे से ना होने के लिए कई सारे अधिकारियों को फटकारा भी है।

Created On :   11 Feb 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story