फैक्ट चेक: 'महाकुंभ जा रहे बुजुर्ग यात्री से टीटीई ने लिए पैसे' इस वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, जानें कहां का है वीडियो?

महाकुंभ जा रहे बुजुर्ग यात्री से टीटीई ने लिए पैसे इस वायरल दावे में नहीं है कोई सच्चाई, जानें कहां का है वीडियो?
  • महाकुंभ के नाम पर वीडियो वायरल
  • टीटीई यात्री ने पैसे लेता आ रहा है नजर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ती जा रही है। क्लिप में एक टीटीई, बुजुर्ग से पैसे लेते हुए नजर आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि वीडियो में नजर आ रहे बुजुर्ग प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे लेकिन टीटीई ने उनके पैसे ले लिए। आपको बता दें कि, महाकुंभ के नाम से सोशल मीडिया पर कई फर्जी पोस्ट वायरल हो रहे हैं। यह पोस्ट भी उन्हीं में से एक है। दरअसल, वायरल हो रही वीडियो सालों पुरानी है। यह घटना चंदौली की है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Vikram Singh Verma Pardhan' नामक फेसबुक यूजर ने एक फरवरी को वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा कि राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट ! प्रयागराज ,महाकुंभ में जाते हुए गरीब यात्री से इस TTE ने पूरे पैसे ही हड़प लिए।

यह भी पढ़े -क्या केन्द्र सरकार 'सर्व शिक्षा अभियान भर्ती' के तहत बिना परीक्षा प्राइमरी टीचर के पदों पर सीधी भर्ती कर रही है? जानें वायरल दावे का सच

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाले और फिर उन्हें गूगल लेंस के जरिए सर्च किया। ऐसा करने पर हमें Chandauli Samachar नामर यूट्यूब चैनल मिला। इस चैनल पर 26 जुलाई 2019 को यानि पांच साल पहले ही वीडियो अपलोड की जा चुकी है। इस चैनल के मुताबिक, क्लिप चंदौली की है।

ईटीवी भारत की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी दी गई थी। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, घटना चंदौली की है जहां टीटीई ने एक यात्री ने पैसे लिए थे।

यह भी पढ़े -क्या फ्री स्कूटी योजना के तहत मोदी सरकार देश के सभी महिलाओं और पुरुषों को फ्री स्कूटी देगी? जानें VIRAL दावे का सच

Created On :   4 Feb 2025 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story