Maha Kumbh fire incident: 'यह पीलीभीत फर्जी एनकाउंटर का बदला..', खालिस्तानी संगठन का बड़ा दावा, महाकुंभ में ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी

यह पीलीभीत फर्जी एनकाउंटर का बदला.., खालिस्तानी संगठन का बड़ा दावा, महाकुंभ में ब्लास्ट की ली जिम्मेदारी
  • महाकुंभ में हुए अग्निकांड को लेकर खालिस्तानी संगठन का बड़ा दावा
  • खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली जिम्मेदारी
  • पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए अपने साथियों की मौत का लिया बदला

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला चल रहा है। यहां रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं। मेले में बीते रविवार (19 जनवरी) को बड़ा हादसा हो गया था। यहां के 180 कैंपों में आग लग गई थी। इसमें किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई थी लेकिन टेंट और उनके रखा सामान जलकर राख हो गया था।

अब इस अग्निकांड को लेकर आतंकवादी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने बड़ा दावा किया है। संगठन ने मीडिया संस्थानों को ई-मेल भेजकर प्रयागराज में हुए अग्निकांड की जिम्मेदारी ली है। KZF की ओर से कहा गया है कि यह पीलीभीत एनकाउंटर का बदला है।

क्या बोली यूपी पुलिस?

हालांकि यूपी पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के इस दावे को नकार दिया है। वहीं, पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी ने कहा कि यह घटना यूपी की है। इस कारण उनका इस पर कुछ कहना सही नहीं होगा।

हमारा उद्देश्य किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं

आतंकी संगठन ने कनाडा और पंजाब की मीडिया को ईमेल भेजा है, जिसमें कहा कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। यह केवल यूपी के सीएम के लिए एक अलर्ट है। यह अभी शुरुआत है। ई-मेल में फतेह सिंह बागी का नाम लिखा है।

बता दें कि 23 दिसंबर को यूपी के पीलीभीत में पुलिस ने तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया था। तीनों आतंकी पंजाब की एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। तीनों भागकर पीलीभीत में रह रहे थे। यूपी पुलिस ने यह एक्शन पंजाब पुलिस के इनपुट पर लिया था।

Created On :   22 Jan 2025 1:29 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story