Mahakumbh Fire Incident: 'महाकुंभ आध्यात्मिक विकास का केंद्र बिंदु बने, न कि एक भयावह स्थान', अग्निकांड पर जग्गी वासुदेव का बड़ा बयान
- महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग
- कई कैंप हुए जलकर राख
- जग्गी वासुदेव ने श्रद्धालुओं से की नियमों का पालन करने की अपील
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। संगमनगरी प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को लगी आग की घटना पर विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक्स पर आगजनी और भगदड़ जैसी घटनाओं से बचने के लिए सभी पक्षों को सतर्कता और जिम्मेदारी निभाने की अपील की।
सद्गुरु ने लिखा ,"जब बड़ी संख्या में लोग एक जगह पर इकट्ठा होते हैं, तो लापरवाही और अति उत्साह के कारण आग लग सकती है और भगदड़ मच सकती है। यह सभी संबंधित पक्षों, वहां जाने वाले सभी भक्तों, अखाड़ों और निश्चित रूप से प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वे सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं न हों और 144 वर्षों में एक बार होने वाले इस शानदार और महत्वपूर्ण आयोजन को खराब न करें।"
भयावह स्थान न बने कुंभ
सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने महाकुंभ के महत्व के बारे में बताया कि महाकुंभ लाखों मनुष्यों के आध्यात्मिक विकास का केंद्र बिंदु बने, न कि एक भयावह स्थान। सभी को एक ऐसे आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए जो कई पीढ़ियों में एक बार होता है।
उन्होंने सभी अखाडों के साथ ही श्रद्धालुओं से भी आग्रह किया कि वे आयोजन के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से बचें। प्रशासन को ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
बता दें कि महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। इस आग में गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए। बताया जा रहा है कि गीता प्रेस की रसोई में शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई। इसके बाद दो सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।
Created On :   19 Jan 2025 11:08 PM IST