महाकुंभ 2025: रील्स बनाने वालों पर फूटा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुस्सा! बोले - 'ये सोशल मीडिया का नहीं, आस्था का विषय'
- महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने हर्षा रिछारिया और आईआईटी बाबा
- धीरेंद्र कृष्ण ने महाकुंभ को बताया आस्था का विषय
- सनातन को बचाने पर हो विचार विमर्श
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बनी हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा और मोनालिसा पर बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ सोशल मीडिया का नहीं बल्कि आस्था का विषय है।
'महाकुंभ वायरल का विषय नहीं'
मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। यह हमें उचित नहीं लगता। हम इसके खिलाफ हैं। महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है। संस्कृति का कुंभ है। महाकुंभ कल्चर को समझने का विषय है। हमने पहले ही कहा कि रील नहीं बल्कि रियल के लिए कुंभ जाना चाहिए। वहां भी जो दो-तीन चीज चल रही हैं, उससे कहीं न कहीं मुख्य मुद्दे से भटक रहा है। चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो, चाहे किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो या उसके पक्ष में या उसके बारे में।''
उन्होंने कहा कि कुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिन्दुत्व कैसे बचेगा। हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उन्हें घर वापसी कैसे कराई जाए। चाहे इस देश में इस्लाम हो या ईसाई वो भी हिंदू हैं। इस काम और फोकस होना चाहिए। हम जा रहे हैं, वहां पर हम एक कार्यक्रम कर रहे हैं। उसका संकल्प है हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ।
'सनातन को बचाने पर हो विचार विमर्श'
उन्होंने कहा कि कुंभ में विचार विमर्श होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा। हिन्दुत्व कैसे बचेगा। हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उन्हें घर वापसी कैसे कराई जाए। चाहे इस देश में इस्लाम हो या ईसाई वो भी हिंदू हैं। इस काम और फोकस होना चाहिए। हम जा रहे हैं, वहां पर हम एक कार्यक्रम कर रहे हैं। उसका संकल्प है हिंदू जगाओ हिंदुस्तान बचाओ।
Created On :   20 Jan 2025 11:09 PM IST