मौसम अलर्ट: बिहार में आकाशीय बिजली बनी काल, चपेट में आए 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बिहार में आकाशीय बिजली बनी काल, चपेट में आए 10 लोगों की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
  • बिहार में आकाशीय बिजली का कहर
  • अब तक 40 लोगों की मौत
  • सीएम नीतीश कुमार ने किया मुआवजे की घोषणा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में आकाशीय बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी है। इस आसमानी आपदा से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है। सीएम ऑफिस ने रविवार को इसकी पुष्टी की। सीएम ऑफिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक नालंदा जिले में दो लोग बिजली की चपेट में आए। वहीं वैशाली, भागलपुर, सहरसा, रोहतास, सारण, जमुई, भोजपुर और गोपालगंज में 1-1 व्यक्ति ने इसमें अपनी जान गंवाई है। सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

आकाशीय बिजली से मरने वालों के परिजनों को सीएम की ओर से 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ मुख्यमंत्री ने बिहार की जनता से बरसात में खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। दरअसल, राज्य में बीते कुछ हफ्तों में बारिश और आंधी-तूफान आ रहे हैं। यहां बिजली गिरने से अब तक करीब 40 लोगों की मौत हो गई है।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, 'वज्रपात से नालंदा में 2, वैशाली में 1, भागलपुर में 1, सहरसा में 1, रोहतास में 1, सारण में 1, जमुई में 1, भोजपुर में 1 एवं गोपालगंज में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें, और सुरक्षित रहें।'

Created On :   7 July 2024 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story