कैलिफोर्निया शूटआउट: कनाडा के बाद अब अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की चर्चा, कैलिफोर्निया शूटआउट की ली जिम्मेदारी
- अमेरिका में लॉरेंस की चर्चा
- शूटआउट की ली जिम्मेदारी
- 'ड्रग्स की लगाई लत'- रोहित गोदारा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग को लेकर देश विदेश में चर्चा हो रही है। कनाडा के बाद अब अमेरिका में दोनों गैंग सुर्खियों में आ गई हैं। बता दें, लॉरेंस बिश्नोंई गैंग के रोहित गोदारा ने बड़ा खुलासा किया है। उसने कैलिफोर्निया में हुए शूटआउट की जिम्मेदारी ले हुए एक पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, कैलिफोर्निया के स्टॉकटन शहर में सुनील यादव की हत्या कर दी गई थी।
रोहित गोदार का पोस्ट
रोहित गोदार ने लिखा, “राम-राम जय श्री राम सभी भाइयों को। मैं रोहित गोदारा गोल्डी बराड़, भाइयों आज कैलिफोर्निया स्टॉकटन में मकान नंबर 6706 माउंट एलबर्स में सुनील यादव की जो हत्या हुई है, उसकी पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं। इसने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर हमारे सबसे प्यारे भाई अंकित भादू का एनकाउंटर करवाया था, जिसका बदला हमने लिया है और जो भी लोग इसमें शामिल हैं, चाहे कोई भी हो। सबका हिसाब होगा।"
ड्रग्स की लगाई लत- रोहित
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोदारा ने कहा, "भाइयों इन्होंने पूरे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के यूथ को नशे की लत लगाई। ये पुलिस के साथ मिलकर ड्रग्स बेचते हैं। जब हमें पता चला कि अंकित भादू भाई के एनकाउंटर में इसका हाथ है तो सुनील मौत के डर से पुलिस की मदद से अमेरिका भाग गया। वहां पर जाकर हमारे भाइयों की मुखबिरी करने लग गया। यह लोगों को बोलता था कि लॉरेंस ग्रुप हमारा क्या बिगाड़ेगा। हम तो खुद इंटेलिजेंस में भर्ती हैं। यह हमारे ग्रुप की सूचना पुलिस को देता था। हमारे जितने भी दुश्मन हैं वो तैयार रहें। वर्ल्ड के किसी भी कोने में चले जाएं हम सब के पास पहुंच जाएंगे।
Created On :   24 Dec 2024 5:10 PM IST