लापरवाही में मजदूर की मौत: मध्य प्रदेश के सतना में सीवर लाइन काम के दौरान 25 फीट गड्ढे में दबे मजदूर की मौत
- मिट्टी धंसने से एक मजदूर 25 फीट गड्ढे में दबा
- मोहल्ले मारुति नगर में हुआ हादसा
- मारुति नगर में पहले भी हो चुका है हादसा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना में सीवर लाइन खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर 25 फीट गड्ढे में दब गया है। घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई थी, कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात करीब 12 बजे मजदूर को बाहर निकाला गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम सुरेंद्र कुशवाहा निवासी ग्वालियर और उम्र 25 साल बताई जा रही है। मजदूर के परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बिलखते परिजनों को ढाढस बंधाया।
मृतक के बड़े भाई ने नगरनिगम के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सतना शहर के वार्ड नंबर 10 के मारुति नगर इलाके में ये हादसा हुआ। मजदूर को बाहर निकालने के एसडीआरएफ की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन किया है। घटना बीते दिन गुरुवार शाम की बताई जा रही है।
आपको बता दें कई घंटों तक नगर निगम की जेसीबी मशीनों से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। लेकिन असफलता हाथ लग रही थी, बाद में एसडीआरअफ की टीम को बुलाया गया। आपको बता दें जिस मोहल्ले मारुति नगर में यह हादसा हुआ है वहां पहले भी एक मजदूर दब चुका है तब उसे जिंदा बाहर निकाल लिया गया था।
Created On :   12 Jan 2024 9:20 AM IST