BPSC स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट: अस्पताल में भर्ती होने के बाद से खान सर का पहला बयान, पुलिस दुर्व्यवहार पर ये क्या बोल गए फेमस टीचर?

अस्पताल में भर्ती होने के बाद से खान सर का पहला बयान, पुलिस दुर्व्यवहार पर ये क्या बोल गए फेमस टीचर?
  • खान सर का बयान आया सामने
  • पुलिस दुर्व्यवहार को लेकर बोले फेमस टीचर
  • BPSC के छात्र और शिक्षक मानसिक आघात से गुजरे- खान सर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी की परीक्षा को लेकर काफी बवाल हुआ। BPSC छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया था जिसमें लोकप्रिय शिक्षक और यूट्यूबर खान सर भी शामिल हुए थे। लेकिन प्रदर्शन के दौरान उनकी सेहत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाना पड़ा। सेहत ठीक होने के बाद सोमवार (16 दिसंबर) को खान सर का पहली बार बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनकी सेहत पहले से ही ठीक नहीं चल रही थी। साथ ही, खान सर ने बताया पुलिस ने उनके साथ कोई बुरा व्यवहार नहीं किया।

BPSC प्रारंभिक परीक्षा पर क्या बोले खान सर?

BPSC प्रारंभिक परीक्षा के बारे में 'सामान्यीकरण प्रक्रिया' पर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा- परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जानी थी, शुरुआत में अखबारों में एक अधिसूचना जारी की गई थी कि, 38 जिलों के प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे और इसके बाद, BPSC के छात्र और शिक्षक मानसिक आघात से गुजरे। (बिहार लोक सेवा) आयोग ने कहा कि इस तरह से पेपर लीक नहीं होंगे। जिस तरह से पेपर लीक एक डरावना मुद्दा है, उसी तरह सामान्यीकरण भी एक डरावना मुद्दा है। हमारी बैठक बुलाई गई थी और उसमें भी हमने आयोग को बताया था कि यह संभव नहीं होगा, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमें विरोध करना पड़ा क्योंकि हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। हमने विरोध तब रोक दिया जब आयोग ने एक अधिसूचना जारी की कि वे केवल एक प्रश्न पत्र का उपयोग करेंगे।

यह भी पढ़े -कैदी को पकड़ा दी सिपाही ने बाइक, पीछे पैसेंजर बनकर बैठा पुलिसकर्मी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो, एसपी ने जांच के दिए आदेश

पुलिस ने नहीं किया गलत व्यवहार- खान सर

शिक्षक और यूट्यूबर खान सर कहते हैं- पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया, मैं पिछले डेढ़ महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा खत्म होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा, जब सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ तो मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं वहां से चला गया (विरोध प्रदर्शन) तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरी तबीयत और बिगड़ गई।

यह भी पढ़े -रूस में वैश्विक एआई प्रतियोगिता में 65 देशों के छोटे बच्चों व पेशेवरों ने ल‍िया भाग

Created On :   16 Dec 2024 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story