जम्मू-कश्मीर: कठुआ के घने जंगलों सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, घंटों चली मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों का सफाया

कठुआ के घने जंगलों सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, घंटों चली मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकियों का सफाया
  • बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा सर्च अभियान
  • M4 राइफल और खाने-पीने का सामान बरामद
  • कठुआ में आतंकियों का गहन तलाशी अभियान जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में पुलिस ने अब तक 5 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि सुरक्षाबलों के 3 जवान शहीद हो गए है। अन्य दो जवानों के घायल होने की भी खबर है। ये मुठभेड़ कठुआ के घने जंगलों में हुई। पिछले 4 दिनों से पुलिस का सर्चिंग अभियान चल रहा था। सूत्रों के अनुसार चार से पांच आतंकवादी घने जंगलों में छिपे होने की भी खबर है।

आपको बता दें गहन सर्च अभियान के दौरान जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने के सटीक लोकेशन के बारे में जानकारी मिली तब दोनों के बीच फायरिंग शुरु हो गई। बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ जुथाना क्षेत्र में जखोले गांव के पास हुई। जो हीरानगर सेक्टर से 30 किलोमीटर दूर है।

ये कोई पहला मौका नहीं जब यहां आतंकियों के छिपे होने और मुठभेड़ हुई हो, इससे पहले पिछले रविवार 23 मार्च को इसी क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें हमाले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को घेरने की कोशिश की गई थी, लेकिन आतंकी भाग गए थे। अब सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी वही हैं, जो रविवार को हीरानगर मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हुए थे।

इन इलाकों में 22 मार्च से सुरक्षाबलों द्वारा बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस, सेना, NSG, BSF और CRPF मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। आधुनिक निगरानी तकनीकों UAVs, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन,खोजी कुत्तों और अन्य का इस्तेमाल तलाशी अभियान में किया जा रहा है।

Created On :   28 March 2025 8:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story