कर्नाटक ट्रक हादसा: हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक

हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 11, मृतकों के परिवार को मिलेंगे 2-2 लाख, राष्ट्रपति-पीएम ने जताया शोक
  • कर्नाटक ट्रक हादसे में 11 लोगों की मौत
  • घायलों को दिए जाएंगे 50 हजार रुपये
  • जख्मियों का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर बुधवार (22 जनवरी) को बड़ा सड़क हादसे हुआ। जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है। इसी के साथ, केंद्र सरकार ने मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये देने का एलान किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने कर्नाटक में हुए भीषण हादसे पर अपना शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।

पीएम की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। मेरी उन लोगों के प्रति संवेदना है, जिन्होंने अपने परिवार वालों को खोया है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

खाई में गिरा ट्रक

किसानों के साथ फल-सब्जियों से भरा एक ट्रक 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस भीषण हादसों में 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और कई अन्य लोग घायल बताए गए हैं। घायलों को हुबली के कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एवं अनुसंधान संस्थान हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उत्तर कर्नाटक के पुलिस अधीक्षक एम. नारायण से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया है कि, सभी पीड़ित लोग फल बेचने वाले थे और सावनूर से सेल्लापुरा मेले में फल बेचने जा रहे थे। सावनूर से हुबली मार्ग पर जंगली क्षेत्र से जाने के समय ये हादसा हुआ।

Created On :   22 Jan 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story