सेप्टिक टैंक में मिला 'चौथा स्तंभ'!: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा पत्रकार को मिली मौत की सजा, सीएम विष्णु देव साय ने कही ये बात
- ठेकेदार ने पत्रकार की हत्या की
- सेप्टिक टैंक से युवा पत्रकार मुकेश का शव मिला
- सीएम विष्णु देव साय ने घटना को बताया दुखद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। पुलिस द्वारा मामला पंजीकृत करके एक विशेष टीम गठित करके जांच की जा रही थी। आज ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सैप्टिक टैंक से युवा पत्रकार का शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को बीजापुर सुरेश चंद्राकर के कंस्ट्रक्शन कंपनी के परिसर में स्थित सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव मिला है।
सीएम ने जताया दुख
इस मामले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्वीट किया, "बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की खबर बेहद दुखद और हृदय विदारक है। इस घटना के दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। हमने अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।"
कांग्रेस नेता दीपक बैज ने किया ट्वीट
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि स्तब्ध हूं। दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला है जो की बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर ANI, NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।
Created On :   3 Jan 2025 10:52 PM IST