बड़ा हादसा: झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, टक्कर से लगी भीषण आग

झारखंड के साहिबगंज में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई,  टक्कर से लगी भीषण आग
  • ड्राइवर समेत तीन की मौत
  • तीन दिन के भीतर दूसरा बड़ा रेल हादसा
  • साहिबगंज में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड में दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। देश में तीन दिन के भीतर ये दूसरा बड़ा रेल हादसा हुआ है। घटना सुबह 3: 30 बजे की बताई जा रही है। मंगलवार को हुए हादसे के बाद आग लगने की भी खबर है।

बताया जा रहा है कि रेल हादसे में अब तक ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो लोको पायलट बताए जा रहे है। चार से पांच रेलकर्मियों के घायल होने की खबर है। कुछ सीआईएसएफ के जवान भी घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुँची और घायलों को नजदीकी बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक एक खाली मालगाड़ी को कोयले से लदी मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि ट्रेन के टक्कर की घटना साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र पर स्तिथ फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर हुई है। ललमटिया की ओर से जा रही कोयला लदे थ्रूपास मालगाड़ी ने, फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी जो बरहेट एमटी पर खड़ी थी , को जोरदार टक्कर मार दी। कोयले से लदी ट्रेन के इंजन में आग लग गई. हादसे के पीछे के कारणों को पता लगाने में जांच टीम जुटी हुई है।

Created On :   1 April 2025 9:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story