Jeet Adani-Diva Shah Wedding: जीत अडाणी और दिवा शाह शादी के बंधन में बंधे, गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, लोगों से मांगी माफी

जीत अडाणी और दिवा शाह शादी के बंधन में बंधे, गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी, लोगों से मांगी माफी
  • गौतम अडाणी के बेटे की हुई शादी
  • अहमदाबाद में दिवा शाह के साथ लिए सात फेरे
  • गौतम अडाणी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर लोगों में से बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी ने शुक्रवार को दिवा शाह के साथ सात फेरे लिए। दिवा का परिवार सूरत का रहने वाला है और हीरा कारोबार से जुड़ा है। दोनों की सगाई मार्च 2023 में हुई थी।

गौतम अडाणी ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें

अहमदाबाद में हुए शादी समारोह की तस्वीरें एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह एक छोटा , अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं। मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं।'

बता दें कि इससे पहले 5 फरवरी को जीत और दीवा ने हर साल 500 दिव्यांग लोगों को शादी के लिए 10 लाख रुपए देने का संकल्प लिया था। इसी के तहत जीत अडाणी ने बुधवार को जीत ने अहमदाबाद में 21 नवविवाहित दिव्यांग पति-पत्नियों से मुलाकात की। साथ ही उनकी आर्थिक मदद भी की।

इसके बारे में गौतम अडाणी ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'जीत और दिवा ने हर साल 500 दिव्यांग बहनों की शादी के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह मंगल सेवा मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है। मुझे भरोसा है कि इस कोशिश से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा।'

Created On :   7 Feb 2025 11:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story